सियासी झड़प और नक्सली उपद्रव के बीच 13 सीटों पर वोटिंग खत्म, 64% वोटिंग

झारखण्ड : झारखंड विधानसभा चुनाव में छिटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण के लिए 13 सीटों पर 3 बजे तक 64% वोटिंग किया गया. ये सभी विधानसभा सीट सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं. इस चुनाव में इन 13 सीटाें पर कुल 4,892 मतदान केंद्रों पर होनेवाले मतदान में लगभग 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों का भाग्य तय कर रहे हैं. पहले चरण की सीटों में चार को छोड़कर सभी पलामू प्रमंडल की सीटें हैं.  वोटिंग के दौरान पलामू जिले में चैनपुर के कोसियारा गांव में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला देखने को मिला. घटना के वायरल विडियो में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रिवॉल्वर लहराते नजर आए. वहीं एक अन्य घटना में नक्सलियों ने बिशुनपुर में एक पुल को उड़ा दिया.

हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. डेप्युटी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि हमले की वजह से मतदान प्रभावित नहीं हुआ. अपर पुलिस महानिदेशक और झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Web Title : VOTING ENDS IN 13 SEATS AMID POLITICAL CLASHES AND NAXAL UNREST, 64% VOTING

Post Tags: